नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव निर्विवाद संपन्न हुए

नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव निर्विवाद संपन्न हुए
नगर परिषद जीत का जश्न

नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव निर्विवाद संपन्न हुए

भाजपा समर्थित अध्यक्ष उम्मीदवार को 8 मत कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को 7 मत मिले, उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित को 9 कांग्रेस समर्थित को 6 मत मिले

उन्हेल । नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने दोनों पदों पर अपना कब्जा जमाया।
             पार्षद चुनाव परिणामों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चल रही अटकलों का दौर आज सुबह जैसे ही भाजपा से अधिकृत शांतिलाल हल्कारा को अपना उम्मीदवार बनाया तो  वहां मौजूद समर्थकों में काफी जोश देखा गया। वहीं कांग्रेस की ओर से द्वारकाधीश सोनी अधिकृत किया गया। प्रातः 10 बजे नगर परिषद के 15 वार्डो के पार्षद नगर परिषद पहुंचे जहा निर्वाचन अधिकारी आशीष खरे ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की 15 वार्डो के पार्षदों में से भाजपा के शांतिलाल हल्कारा एवं कांग्रेस के द्वारकाधीश सोनी ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया जिसके बाद चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई वही नगर परिषद के बाहर सैकड़ों की संख्या में दोनों प्रत्याशियों के समर्थक नगर परिषद के बाहर परिणाम के इंतजार मे बारिश के बावजूद खडे रहे। निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित किए गए जिसमें भाजपा के समर्थित उम्मीदवार शांतिलाल हल्कारा को 8 मत प्राप्त हुए कांग्रेस समर्थित द्वारकाधीश सोनी को 7 मत प्राप्त हुए इस तरह से भाजपा ने अध्यक्ष  सीट पर कब्जा जमाया । समर्थकों में भारत माता की जय , वंदे मातरम, जय भाजपा विजय भाजपा के नारों से गूंज उठा।

उपाध्यक्ष के चुनाव

अध्यक्ष पद पर भाजपा के उम्मीदवार विजय होने के बाद कांग्रेस में मायूसी छा गई थी फिर भी उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड क्रमांक 1 के कांग्रेस पार्षद पप्पी अनिल पटेल ने नामांकन फॉर्म भरा तो वही भाजपा की ओर से वार्ड क्रमांक 9 के अखिलेश उपाध्याय ने नामांकन फॉर्म भरा चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विजय उम्मीदवारों की घोषणा की गई जिसमें भाजपा समर्थित अखिलेश उपाध्याय को 9 मत प्राप्त हुए वहीं कांग्रेस समर्थित पप्पी अनिल पटेल को 6 मत प्राप्त हुए। 

यह नेता डटे रहे।

नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव मैं भाजपा पर्यवेक्षक पौपेन्द्र सिंह बग्गा के अलावा भाजपा जिला महामंत्री उन्हेल मंडल प्रभारी धर्मेश जायसवाल, भाजपा जिला किसान मोर्चा महामंत्री नंदराम धाकड़, पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिलीप मोदी आदि थे तो वही कांग्रेस की ओर से क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वकील उद्दीन कुरेशी, अक्षय जैन चुनाव परिणाम आने तक मौजूद रहे।

इनकी मेहनत रंग लाई

नगर परिषद के 15 वार्डो के पार्षदों के निर्वाचन परिणाम के बाद से ही वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा समर्थित शांतिलाल हल्कारा का नाम चलता रहा जिसमें जिनका पूर्ण सहयोग जिला किसान कांग्रेस महामंत्री नंदराम धाकड़ एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिलीप मोदी की लगातार मेहनत के बाद शांतिलाल हल्कारा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया उसके बाद सारी रूपरेखा भी इन दोनों नेताओं ने तैयार कर रखी थी जिस में सफल हुए नगर में चर्चा है कि इन दोनों नेताओं के अथक प्रयास से ही यह सफलता पाई हैं।

निकला विजय जुलूस

नगर परिषद चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित परिणामों के बाद नगर में अध्यक्ष शांतिलाल हल्का हरा एवं उपाध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय एवं भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों का विजय जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया जिसमें नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा एवं पुष्प माला पहनाकर नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर बड़ी बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।