आपका बुरा समय बदलने वाला पेड़ जिसे कहा जाता है घड़ी वाला पेड़ - विडियो देखे

आपका बुरा समय बदलने वाला पेड़ जिसे कहा जाता है घड़ी वाला पेड़ - विडियो देखे

घड़ी वाला पेड़

नागदा । उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर एक ऐसा मंदिर या कहे तो एक ऐसा पेड़ जॉकी बुरे समय को अच्छे समय में बदलने का भरोसा देता दिखाई देता है। यह स्थान घड़ी वाले पेड़ के नाम से पहचाना जाता है यह पेड़ आमतौर पर समय देखने के लिए  घड़ियों की ओर नजर की पड जाती है। परंतु अपने अच्छे समय की कामना के लिए एक पेड़ पर घड़ियां चढ़ाई जाती है। पूरा किस्सा उज्जैन जिले के नागदा तहसील के गुराड़ियासांगा गांव में स्थित एक बरगद के पेड़ का है। जहां स्थित एक देवस्थान पर क्षेत्र के आसपास के लोग मनोकामना पूर्ण होने पर घड़िया चढ़ाने का सिलसिला देखा जाता है।

उज्जैन जिले से लगभग 40 किलोमीटर शिप्रा नदी के समीप इस स्थान पर दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के बाद यहा पर घड़ी चढ़ाने पहुंच रहे हैं। इस स्थान की सोशल मीडिया पर खबर लगते ही लोग दूर-दूर से यहां पर दर्शन करने एवं घड़ियों के पेड़ को निहारने पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि यहां पर कुछ वर्ष पूर्व एक व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्र प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होने के बाद यहां पर प्रथम बार घड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू किया था जिसे लोगों की जानकारी में आने के बाद यह सिलसिला लगातार बना हुआ है परंतु आज इस पेड़ के बारे में सुनते ही हर व्यक्ति यहां की तस्वीर अपनी आंखों से देखने को उत्साहित नजर आ रहा है इसके चलते यहां सैकड़ों की संख्या में रोजाना श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं और अपनी मनोकामना मांग रहे हैं।


ग्रामीणों के अनुसार सगस महाराज के इस स्थान पर हर मनोकामना पूर्ण होती है एवं दूरव्यसन करने वाले व्यक्ति इस स्थान के आसपास भी भटक नहीं पाते हैं। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा स्थान को लेकर जीर्णोद्धार की बातें भी कहीं जा रही है।

विडियो न्यूज़ देखे ---