जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कमलनाथ की योजनाओं को लेकर मैदान में उतरा

जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कमलनाथ की योजनाओं को लेकर मैदान में उतरा
  • जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कमलनाथ की योजनाओं को लेकर मैदान में उतरा | 
  • नारी सम्मान योजना के फार्म भरने में महिलाएं ले रही रुचि | 

महिदपुर | मध्य प्रदेश की जनता ने 15 माह की कमलनाथ सरकार को देखा है उन्होंने अपने वचन पत्र में जो बात लिखी थी उस पर अमल करते हुए कई तरह की लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया और शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कर्जमाफी अभियान की शुरुआत की इसी तरह मध्यप्रदेश में पुनः कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनेगी तो नारी सम्मान योजना को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा जिसके तहत उज्जवला योजना के हितग्राहियों को ₹500 में गैस टंकी कांग्रेस सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी गांव में जब पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की टीम पहुंचती है तो चौराहे चौराहे पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से नारी सम्मान योजना की जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी जाती है इस योजना का नाम सुनकर बड़ी संख्या में महिलाएं गाड़ी के पास पहुंचकर आधार कार्ड के आधार पर फार्म जमा करवाने में रुचि ले रही है इस तरह की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ गांव गांव जाकर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए लोगों को दे रहे हैं |

 
कुमावत ने गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग लोगों को अब जागृत होना पड़ेगा कमलनाथ सरकार ने हम लोगों को 27% आरक्षण देने का निर्णय लिया था लेकिन पिछड़ा वर्ग विरोधी भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने 27% देने के निर्णय को न्यायालय में लटका दिया उन्होंने कहा कि प्रदेश में बैठी किसान विरोधी सरकार को हटाने के लिए पिछड़ा वर्ग के लोगों को आगे आना होगा तब हमारे समाज के लोगों का कल्याण हो सकेगा जिला पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणछोड़ त्रिवेदी झारडा ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया गोगापुर ब्लॉक अध्यक्ष भरत शर्मा महिदपुर ब्लॉक अध्यक्ष गजराज सिंह राजपूत अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एजाज कुरैशी सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष संजय ठाकुर कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता कमल सिंह चौहान तूफान सिंह चौहान हेमंत जोशी जनपद सदस्य कुलदीप सिंह देवड़ा सुमेर सिंह राठौड़़ हाकम सिंह लोहार शिव प्रताप सिंह कंथारिया जीतू बना गज्जू बना ईश्वर सिंह आंजना रामनारायण प्रजापत दिलीप सिंह सिसोदिया शोभाराम परमार मुकेश कुमावत कन्हैया लाल मालवीय जवान सिंह शैलेंद्र शुक्ला छोटू बना ईश्वर वर्मा शंकर माली जेपी पोरवाल मुकेश राठौड़ साबिर मंसूरी मुमताज कुरैशी सहित संतोष पालीवाल अनेक नेता गण कमलनाथ सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मैदान में डटे हुए हैं |