फिल्म एक्टर आशुतोष राणा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
उज्जैन | बाबा महाकाल के चरणों में हीरो से लेकर नेता तक मत्था टेकने सावन के महीने में पहुंचते हैं। इसी क्रम में फिल्म एक्टर आशुतोष राणा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन।
बाबा महाकाल की नगरी में सावन माह धूमधाम से बनाया जाता है यही कारण है कि बाबा की एक झलक पाने के लिए अभिनेता से लेकर नेता तक बाबा महाकाल के चरणों में धोक लगाने उज्जैन पहुंचाते हैं आज सावन का तीसरा सोमवार है तीसरा सोमवार होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का महाकाल मंदिर में ताता लगा हुआ है वही बॉलीवुड की हस्ती आशुतोष राणा भी आज उज्जैन पहुंचे | आशुतोष राणा भगवान महाकाल की आरती में सम्मिलित हुए महाकाल के भक्त आशुतोष राणा आशीर्वाद लेने के लिए हमेशा उज्जैन आते रहते हैं महाकाल दर्शन करने के बाद आशुतोष राणा ने महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी महाराज जी से मुलाकात की आशीर्वाद भी लिया।