मणिपुर में हुई घटना के विरोध में  झारडा में प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया  

मणिपुर में हुई घटना के विरोध में  झारडा में प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया  

मणिपुर में हुई घटना के विरोध में  झारडा में प्रदर्शन  एवं ज्ञापन दिया 
 
झारड़ा । आदिवासी युवा संघठन के द्वारा मणिपुर की घटना  के विरोध प्रदर्शन स्वरूप  हाथों में तख्तियां लेकर  नारे लगाते हुए  नगर में भ्रमण करते हुए   युवा गणेश चौपाटी पर पहुंचे  जहाँ राष्ट्पति महोदया के नाम झारडा थाने के ए.एस.आई  राकेश  मेडा  को  ज्ञापन दिया गया और उसमे मांग की गईं की मणिपुर मे आदिवासी महिला के साथ बहुत बड़ी अमानवीय घटना कारित की गईं घटना करने वालों को फांसी की सजा दे इस मोके पर एडवोकेट नागुलाल मालवीय   अध्यक्ष  मालवीय समाज झारडा  ने अपनी बात रखीऔर समाज को एकत्रित होने का सुझाव दिया ज्ञापन का वाचन राहुल दसोरिया के द्वारा किया गया एवं राम किशोर डिडोर के द्वारा  इंदौख चौपाटी पर आदिवासी युवाओं को एकत्रित कर रैली निकाल कर गणेश चौपाटी पर पहुँचे इस अवसर पर   सुभाष राठौर गोविन्द दसोरिया चम्पालाल, राम चंद्र, नानूराम चौहान, जसवंत चौहान, दिनेश चौहान, अनोखी लाल चौहान,  एवं सेंकडो लोगो ने उपस्थित होकर घटना का विरोध जताया।