उज्जैन में तेजी से फैल रहा आई फ्लू अस्पताल में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं मामले

उज्जैन में तेजी से फैल रहा आई फ्लू अस्पताल में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं मामले

उज्जैन  मध्य प्रदेश के उज्जैन इन दिनों तेजी से आई फ्लू अपने पैर पसार  रहा है, उज्जैन में लगातार आ रहे हैं बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय में आई फ्लू के मरीज प्रतिदिन उज्जैन में 50 से अधिक मरीज आई फ्लू के देखे जा रहे हैं। इसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक की संख्या भी अधिक है।

उज्जैन |  लगातार i-flo क मामले सामने आ रहे हैं आई फ्लू डॉक्टर के अनुसार आंखों से होने वाली एक बीमारी है जोकि सीजी से एक दूसरे के संक्रमण मन से फैलती है इसमें विशेष तौर पर सावधानी रखने की आवश्यकता होती है। बरसात का मौसम आते ही कई बीमारियां फैलने लगती है. क्योंकि इस मौसम गंदे पानी के कारण कई तरह की बीमारियां होने का भय रहता है लेकिन उसी के चलते इन दिनों आई फ्लू.  नामक बीमारी ने आम जनता को जकड़ रखा है जिसके कारण लोगो की आंखों से पानी बहाने के साथ जलन, दर्द और लालपन जैसी परेशानी होती है. वैसे तो इस बीमारी का कारण एलर्जिक रिएक्शन है. लेकिन कई मामलों में बैक्टीरिया का संक्रमण होने से भी हो सकती है. इस संक्रमण की शुरुआत आंखो से होती है, लेकिन कुछ समय के बाद घर के अन्य सदस्यों में भी फैलने लगती है आइए हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक जानते हैं बीमारी फैलने का कारण और बचाव के उपाय-

कैसे फैलता है आई फ्लू

तेज गर्मी के बाद बरसात होने से मौसम में तेजी से बदलाव आता है. इस मौसम में हवा के साथ प्रदूषण और नमी के चलते फंगल इन्फेक्शन की समस्याएं पैदा होती हैं. इसमें सबसे ज्यादा आंखों से जुड़ी दिक्कतें परेशान करती हैं. इस मौसम में फंगल इन्फेक्शन बढ़ने से आंखों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. विशेषतौर पर उन लोगों को जो आंखों में कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं.

जानें  लक्षण

आंखों से जुड़ी यह परेशान होने पर आंखें लाल हो जाती हैं. आंखों में पानी आने के साथ ही जलन होने लगती है. इस परेशानी के शुरुआत में पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होने लगता है. आंखों में अजीब तरह की चुभन और सूजन आ जाती है. आंखों से पानी आने के साथ खुजली शुरू हो जाती है. बता दें कि, यदि इन्फेक्शन गहरा हो जाए तो आंखों की कार्निया तक को नुकसान हो सकता है।

विडियो न्यूज़ देखे --

वीडियो देखें ---