झारड़ा सन 1947 को भारत देश की आजादी के  76 वी वर्षगांठ होने पर आजादी अमृत  महोत्सव के रूप में  ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण

झारड़ा सन 1947 को भारत देश की आजादी के  76 वी वर्षगांठ होने पर आजादी अमृत  महोत्सव के रूप में  ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण

*सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा*

झारड़ा सन 1947 को भारत देश की आजादी के  76 वी वर्षगांठ होने पर आजादी अमृत  महोत्सव के रूप में  ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण

झारड़ा  | ग्राम पंचायत झारड़ा में स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के रूप में झारड़ा नगर में शासकीय विद्यालय द्वारा रैली निकाली जिसमे लड़कियों द्वारा भारत माता के रुप में निकली और थाना झारड़ा द्वारा भी नगर में झंडा वंदन के बाद तिरंगा रैली बाइक से निकली उसके पश्चात पंचायत प्रागण  में मुख्य अतिथि की उपस्थिति में  पंचायत सरपंच श्री मति पवित्र  नगुलाल मालवीय द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद सभा गृह में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें सीएम राइस विद्यालय के छात्र छात्रा द्वारा रानी लक्ष्मी बाई का नाट्य, नत्य, व देशभक्ति संगीत की कला की प्रस्तुति की गई झारड़ा नगर के ब्लाक मेडिकल अधिकारी मनीष उथरा,थाना प्रभारी वीरेंद्र बंदेवार,जनपद सदस्य किशोर माली, सहायक सचिव सुरेंद्र कुमावत,उपसरपंच कन्हैया लाल चौधरी पंच गण,शंकर माली,दिनेश कुमावत , विजय चौहान, महेश कुमावत,राहुल दशोरिया,आदि उपस्थित हुवे इस कार्यक्रम में संचालन संतोष जायसवाल द्वारा किया गया जिसमें झारड़ा में पहली महिला सरपंच है जिसने मंच पर भाषण दिया गया और संकल्प लिया कि में झारड़ा में बिना भेद भाव से कार्य करुँगी उसके साथ  नगर जी जनता को विश्वास दिलाया कि में सबका साथ सबका विकास करुगी ओर झारड़ा को मध्यप्रदेश नही बल्कि भारत की स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ पंचायत लाने के लिये मेरी पूरी टीम के साथ काम करूंगी इसके साथ किए गए नगर में विकास को बताया गया जिसमे कार्यक्रम का आभार ग्राम पंचायत सचिव मेहरबान सिंह परिहार द्वारा व्यक्त किया