झारड़ा ग्राम पंचायत ध्वजारोहण

Journalist/ Rahul Jaiswal ( Jahrda City)

झारड़ा ग्राम पंचायत ध्वजारोहण
झारड़ा ग्राम पंचायत ध्वजारोहण

जय जवान जय किसान

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

झारड़ा | सन 1947 को भारत देश की आजादी के  75 वी वर्षगांठ होने पर आजादी अमृत  महोत्सव के रूप में  ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण

झारड़ा (राहुल जायसवाल) ग्राम पंचायत झारड़ा में स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के रूप में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बाहदुर सिंह चौहान की उपस्थिति में  पंचायत सरपंच श्री मति पवित्रा नागुलाल मालवीय द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद सभा गृह में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें झारड़ा नगर के वशिष्ठ बाबूलाल जी पोरवाल,मुख्य अतिथि महिदपुर विधानसभा विधायक बहादुर सिंह चौहान, इस कार्यक्रम में संचालन अजय कुमावत द्वारा किया गया जिसमें झारड़ा में पहली महिला सरपंच है जिसने मंच पर भाषण दिया गया और संकल्प लिया कि में झारड़ा में बिना भेद भाव से कार्य करुँगी उसके साथ सरपंच प्रतिनिधि नागूलाल मालवीय ने भी नगर जी जनता को विश्वास दिलाया कि में सबका साथ सबका विकास करुगा ओर झारड़ा को मध्यप्रदेश की स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ लाने के लिये मेरी पूरी टीम के साथ काम करूंगा इसके पश्चात युवा नेता धीरेन्द्र चौहान द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतत्व में पूरे देश मे हर घर तिरंगा का आयोजन किया गया है इसी को लेकर तिरंगा लहराया गया ऒर स्वतंत्रता सेनानी को नमन किया कार्यक्रम को विराम देते हुवे उपस्थित पंचगण संगीत बाई ,मीना बाई,देऊ बाई, महेश कुमावत, तेज बाई, कविता बाई, कैलास चंद्र, तेज बाई, विजय कुमार,सुनिता बाई,संतोष जायसवाल,इकरार खान,राहेमिन बी,प्रेमलता बाई, राहुल दशोरिया, राजेंद्र कुमार, कृष्ण बाई, राकेश पटेल दिनेश कुमावत,अर्पित जैन गणमान्य नागरिक गणपत लाल वर्षी,मांगीलाल जी कुमावत, कन्हैया लाल जी चौहान, आदि उपस्थित थे जिसमें कार्यक्रम का आभार पंचायत सचिव मेहरबान सिंह परिहार व सहायक सचिव सुरेंद्र कुमावत ने किया |