साईनाथ कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मैं विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

साईनाथ कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मैं विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

उन्हेल |  साईनाथ कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मैं दिनांक 11 नवंबर 2022 को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के अंतर्गत मजिस्ट्रेट श्रीमती सुनीता जी तारम द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम की विस्तृत जानकारी बच्चों के समक्ष प्रस्तुत की गई जिसमें मुख्य रुप से बालिकाओं के लिए बने सुरक्षा कानून को समझाया गया एवं श्रीमती तारम जी ने यह भी कहा कि किसी भी नारी के साथ कोई भी अमर्यादित घटना हो तो पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना दें एवं अपनी रक्षा करें इस मौके पर अधिवक्ता दिव्या पांडे जी, रीना सुयल जी, शुभम सोलंकी जी उन्हेल टी.आई. दौलत राम जी जोगावत जी उन्हेल तहसीलदार नवीन जी सलोतरे जी आदि ने भी बाल शिक्षण विषय पर बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराई विद्यालय प्राचार्य राकेश जोशी संचालक मनीष पोरवाल एवं संरक्षक मोहनलाल जी पोरवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट की सफल संचालन काजल रघुवंशी द्वारा किया गया।