उज्जैन में The Burning Ttrain इंदौर- रतलाम पैसेंजर ट्रेन में लगी आग

उज्जैन में The Burning Ttrain इंदौर- रतलाम पैसेंजर ट्रेन में लगी आग
प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर खड़ी खाली ट्रेन में लगी आग
  • प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर खड़ी खाली ट्रेन में लगी आग,
  • इंदौर- रतलाम पैसेंजर ट्रेन में लगी आग,
  • उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जलकर खाक,
  • ट्रेन खाली होने की वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई,

उज्जैन |  रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर इंदौर रतलाम पैसेंजर ट्रेन रविवार रात करीब 12:00 बजे खड़ी थी। ट्रेन की बोगी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके चलते स्टेशन पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि घटना के समय ट्रेन पूरी खाली थी। दमकल कर्मियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। (The Burning Ttrain)  इंदौर- रतलाम -बिना पैसेंजर ट्रेन नागदा स्टेशन से उज्जैन शाम 7:40 पर प्लेटफार्म क्रमांक 5 आई थी । यह इसका आखिरी स्टॉपेज था। ट्रेन से यात्रियों के उतरने के बाद 8:40 पर उसे प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर खड़ा कर दिया गया । यह गाड़ी सुबह उज्जैन स्टेशन से इंदौर के लिए 8 बजे रवाना होती है। आग लगने के दौरान ट्रेन पूरी तरह खाली थी और ट्रेन के सभी गेट बंद थे । आग किस प्रकार लगी इसकी जांच के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

यहां बता दे कि ट्रेन के गार्ड वाले दो डिब्बों को छोड़कर तीसरे डिब्बे में धुआं और लपटे निकलते देख आरपीएफ जीआरपी और रेलवे कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए । फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । फायर ब्रिगेड की 4 दमकल नीलगंगा के रास्ते प्लेटफार्म पर पहुंची और आग बुझाई ।(The Burning Ttrain) आग बुझाने में करीब 1 घंटे का समय लगा।

विडियो न्यूज़ देखे ---