न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी तहखाने में पूजा की इजाजत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिया बयान

आज का दिन हिंदू समाज के लिए महत्वपूर्ण दिन

न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी तहखाने में पूजा की इजाजत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिया बयान

  • न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी तहखाने में पूजा की इजाजत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिया बयान,
  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा यह प्रसन्नता का विषय है, आगे चलकर मिल का पत्थर साबित होगा,
  • आज का दिन हिंदू समाज के लिए महत्वपूर्ण दिन है,

उज्जैन | वाराणसी जिला कोर्ट ने बुधवार को ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में व्यास परिवार को पूजा की इजाजत दे दी। 31 साल से यानी 1993 से तहखाने में पूजा-पाठ बंद था।​ कोर्ट ने कहा कि वाराणसी के डीएम 7 दिन के अंदर पुजारी नियुक्त करेंगे, जिसके बाद व्यास परिवार पूजा-पाठ शुरू कर सकता है। वही मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार शाम को उज्जैन में कहा कि ज्ञानवापी पर फैसला आना प्रसन्नता का विषय है। यह आगे चलकर मिल का पत्थर साबित होगा। हिंदू धर्म की दृष्टि से बनारस सबसे अच्छा स्थान है। ASI की रिपोर्ट भी यह बताती है कि यह फैसला किसके पक्ष में आना चाहिए। सारे प्रमाण के बाद में समझ सकता हूं कि भावात्मक रूप से हिंदू समाज के लिए आज का दिन बड़ा महत्व का दिन है और यह बड़े महत्व का फैसला है।