गुजरात से उज्जैन महाकाल मंदिर पहुची ढाई फीट की अनोखी बाइक देखने को मिली, एवरेज 90 का

गुजरात से उज्जैन महाकाल मंदिर पहुची ढाई फीट की अनोखी बाइक देखने को मिली, एवरेज 90 का

उज्जैन । शहर में  ढाई फीट की अनोखी बाइक देखने को मिली जो कि गुजरात से चलकर उज्जैन महाकाल तक पहुंची।

उज्जैन में आज सबसे छोटी बाइक देखने को मिली । हमारे शहरों में अजब ओर गजप चीज हमेशा देखने को मिलती है ऐसा ही एक नजरा उज्जैन में भी देखने को मिला सिर्फ ढाई फीट की एक बाइक देखने को मिली जो कि गुजरात से चलकर उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची। इस गाड़ी की विशेषता यह है कि यह गाड़ी बिहार में रहने वाले एक युवक अपने हाथों से बनाई है इस यह गाड़ी स्कूटी पेपर बनी हुई है जो की टीवीएस की कंपनी है यह गाड़ी को बिहार के मैकेनिक ने मॉडिफाई कर कर बाइक में तब्दील कर दिया है यह गाड़ी सिर्फ 15 हजार में बनकर कर तैयार हो गई है। इस गाड़ी की एवरेज कि अगर हम बात करें तो 90 एवरेज देती है यह गाड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस गाड़ी पर दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं।