उज्जैन में फर्जी वोट डालने पहुंची युवती, युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया

उज्जैन में फर्जी वोट डालने पहुंची युवती, युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया

उज्जैन। फाजलपुरा में स्थित मतदान केंद्र पर 17 नवंबर की शाम करीब पांच बजे एक युवती वोट डालने पहुंची थी। जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति ली थी। मामले को लेकर पीठासीन अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को आवेदन दिया था। जिस पर पुलिस ने अज्ञात युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 नवंबर को मतदान था।

फाजलपुरा स्थित मतदान केंद्र पर एक युवती वोट डालने पहुंची थी। मतदान केंद्र पर उसका नाम नहीं था, युवती के पास कोई दस्तावेज भी नहीं थे। जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति ले ली थी। बताया जा रहा था कि युवती भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में फर्जी मतदान करने पहुंची थी। हालांकि मतदान करवा रहे अधिकारियों का कहना था कि युवती ने कोई वोट नहीं डाला था। युवती मतदान केंद्र के अंदर क्यों पहुंची, इसको लेकर भी खासा हंगामा हुआ था। इसका कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया था। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित हुआ था।