शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख बीघा में नर्मदा के पानी से होगी सिंचाई

शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख बीघा में नर्मदा के पानी से होगी सिंचाई
  • शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख बीघा में नर्मदा के पानी से होगी सिंचाई,,  2 हजार 200 करोड़ की लागत से शाजापुर में रहा नर्मदा का पानी
  • सेकड़ो गांवो में पहुचेगा पानी,
  • योजना की बेहतरी के लिए ओर राशि सरकार ने की स्वीकृत

शाजापुर |  2220 करोड़ की योजना से नर्मदा का पानी आ रहा है इसको लेकर काम युद्ध स्तर पर जारी है नर्मदा के पानी से 250 से अधिक गांव में निरंतर खेती में लाभ होगा तो लोगों को पीने का पानी भी मिलेगा 3 लाख बीघा जमीन में सिंचाई होगी योजना में और बेहतरी के लिए करोड़ो की राशि ओर स्वीकृत हुई है शाजापुर विधायक और पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने बताया कि ₹13 करोड़ स्वीकृत हुए हैं जिससे जहां पर लाइन नहीं होगी वहां लाइन डालेंगे लडावद में पाइप बनेंगे और ग्राम रुलकी में पानी का प्रेशर कम आ रहा था इसके लिए ₹36 करोड स्वीकृत हुए हैं जिससे वहां पर पंप लगेगा और पानी पहुंचेगा