Burhanpur :1500 किसानों ने मांगी आत्महत्या की अनुमति

Burhanpur :1500 किसानों ने मांगी आत्महत्या की अनुमति

1500 किसानों ने मांगी आत्महत्या की अनुमति

बुरहानपुर | राष्ट्रपति को पत्र भेज पांगरी नागझिरी बसली के 1500 किसानों ने कहा हम सभी किसानों को दी जाए आत्मदाह की अनुमति बांध प्रभावित किसानों ने की मांग

शासन की मुआवजा वितरण गाइडलाइन से संतुष्ट नहीं है किस जल संसाधन विभाग ने शासन को बनाकर भेजा है प्रति हेक्टेयर 17.71 लाख का मुआवजा वितरण प्रस्ताव

किसानों ने कहा पांगरी सिंचाई परियोजना का काम बिना मुआवजे ते किए शुरू होता है तो सभी किसान सामूहिक रूप से आत्मदाह करेगे

खकनार क्षेत्र के ग्राम पांगरी में मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत सिंचाई परियोजना प्रस्तावित है पांगरी में जल संसाधन विभाग के सब इंजीनियर इंद्रजीत उरमालिया बंद बांधने वाले स्थान पर झड़ी लगाने गए थे तब किसानों ने उन्हें झड़ी लगाने से रोक दिया और विरोध किया