घने कोहरे के कारण बीती रात यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आई

घने कोहरे के कारण बीती रात यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आई

सागर। जिले के सानोधा थाना अन्तर्गत गलगल टोरी के पास घने कोहरे के कारण बीती रात यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें से करीब चार की हालत गंभीर है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर यात्रियों को पलटी बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रीवा से इंदौर जा रही स्लीपर बस क्रमांक एमपी 19 पी 7787 सागर गढ़ाकोटा मार्ग पर गलगल टोरी के पास घने कोहरे के कारण रात करीब 3:30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के कारण उसमें सवार यात्री बस में ही फंस कर रह गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सजंय ऋषिश्वर के निर्देशन में  घटना स्थल पहुँच कर घायलों को 108 से सागर अस्पताल रबाना करवाया। वही बस कोहरा अधिक होने के कारण स्पीट कम थी। नही तो बड़ा जनहानि हो सकती थी। वही घना कोहरा होने के कारण सुबह 5 बजे तक रेस्क्यू चलता रहा। घायलों में महिलाएं बच्चे भी शामिल हैं। सभी के परिजनों को अस्पताल से उनके परिजनों को सूचना दे दी गई हैं। फिलहाल गंभीर रूप से घायलों को बीएमसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस कम पड़ गई, जिन्हें पुलिस की गाडिय़ों से भी अस्पताल पहुंचाया गया। इतनी ठण्ड और कोहरे के कारण घायलों को बस से निकालने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी ।