कालापीपल क्षेत्र में एक खेत मे चोरी छुपे हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लाखो कीमत के पौधे जब्त

कालापीपल क्षेत्र में एक खेत मे चोरी छुपे हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लाखो कीमत के पौधे जब्त

कालापीपल क्षेत्र में एक खेत मे चोरी छुपे हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लाखो कीमत के पौधे जब्त

शाजापुर | पुलिस द्वारा अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे कालापीपल पुलिस को सफलता मिली है । पुलिस ने अफीम तस्करी करने वाले आरोपी के खेत से 3564 अफीम के पौधे वजनी 225 किलोग्राम उत्पादित अफीम कीमती करीबन 30,00,000 रूपये (तीस लाख रूपये) का बरामद किया। जानकारी के अनुसार, एसपी जगदीश डावर द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रिय अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाही के निर्देश दिये जा रहे थे, इसी तारतम्य मे एडिशनल एसपी टी० एस० बघेल,  एसडीओपी  शुजालपुर दयाराम माले के मार्गनिर्देशन में थाना क्षेत्र मे बढ़ते हुये अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं कार्यवाही हेतु

कालापीपल थाना प्रभारी रवि भण्डारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थाना कालापीपल पुलिस को दिनांक 11.02.23 को मुखवीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की रियासत पिता वहीद खां निवासी गालवी ने अपने काकड़ वाले खेत पर अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे लगा रखे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर कालापीपल पुलिस द्वारा रियासत खां के काकड़ वाले खेत पर पहुच कर देखा। एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे घूमता हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर हड़वड़ा कर भागने लगा। जिसे फोर्स व पंचागं की मदद से पकड़ा। जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम रियासत खां पिता वहीद खां जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी गालवी का होना बताया जिससे प्राप्त मुखवीर सूचना के संबंध मे पुछताछ की गयी व आधिपत्य वाले खेत की तलाशी ली गयी जिसमे लहसून के पौधे के बीच अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे दो फीट से लेकर 4-5 फीट के पौधे पाये गये। उक्त पौधो को उखड़वाकर गिनती करायी गयी जो 3564 पौधे अफीम के मिले जिनका वजन करते 225 किलोग्राम निकला जो किमती करीबन 30,00,000 लाख रूपये के जप्त किये गये