सब्जी मंडी में कीचड़ होने से, दुकानदार एवं ग्राहक हो रहे परेशान नगरपालिका नहीं दे रही ध्यान

सब्जी मंडी में कीचड़ होने से, दुकानदार एवं ग्राहक हो रहे परेशान नगरपालिका नहीं दे रही ध्यान

गुना। गुना जिले में पुरानी गल्ला सब्जी मंडी स्थित है। जिसमें हर रोज ग्राहक सब्जी लेने आते रहते हैं। पर सब्जी बेचने वाले दुकानदार और सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों को कुछ दिन से इस भीषण कीचड़ में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी बेचने वाले दुकानदार आनंद कुशवाहा ने संवाददाता को बताया कि विगत कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है, नगर पालिका के सफाई कर्मचारी कभी कबार आकर सफाई कर कर अपनी औपचारिकता पूरी कर लेते है। पर नगर पालिका परिषद द्वारा इस समस्या का अभी तक सही सुधार नहीं किया गया, जिससे कि सब्जी बेचने वाले दुकानदार और सब्जी खरीदने वाले ग्राहक परेशान ना हो सब्जी बेचने वाले दुकानदार और सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों ने इस रोड पर सही तरीके से सुधार कर कर इस सीसी रोड पर काली चूड़ी डालने की नगर पालिका परिषद से मांग की है जिससे कि उन लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके, और बारिश के समय जो ज्यादा परेशानी पैदा होती है वह ना बनी रहे और आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सके। जिससे कि वाहन चालक और पैदल चलने वाले राहगीर भी इस रोड का लाभ ले सके।