बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की इंस्टाग्राम आईडी हैक, फ़ॉलोअर्स से माग रहे हैकर्स पैसा

बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की इंस्टाग्राम आईडी हैक, फ़ॉलोअर्स से माग रहे हैकर्स पैसा

बुरहानपुर । एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की इंस्टाग्राम आईडी जैसे हूबहू डुब्लिकेट आईडी बनाकर एसपी के फॉलोवर्स को मैसेज कर पैसों की डिमांड की जा रही है। 

बुरहानपुर जिले में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला जब खुद एसपी राहुल कुमार लोढा की इंस्टाग्राम आईडी डुब्लिकेट बना कर एसपी के फॉलोवर्स को मैसेज कर पैसों की मांग की गई। डुब्लिकेट आईडी बनाकर ग्रामीणों से भी पैसों की डिमांड की गई। डुब्लिकेट आईडी से इंग्लिश में मैसेज कर 14 हजार रुपए की मांग की। ग्रामीण युवक की इंस्टाग्राम आईडी पर एसपी राहुल कुमार के नाम की आईडी से मैसेज आया। पहले हालचाल जानने के बाद 14 हजार रुपए की मांग की। मनोज गवांदे समझ गए कि यह एसपी राहुल कुमार की आईडी नहीं है। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत एसपी को दी। एसपी ने इस आईडी को अनदेखी करने का कहा। बाद में एसपी ने इस आईडी का अकाउंट बंद करवा दिया। एसपी को कई इंस्टाग्राम मित्रों ने उन्हें इसकी जानकारी बताई। वही जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार कोई पैसों की डिमांड करता है तो पैसों ना दे और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाए।