शिवपुरी एसपी के बंगले पर पहुंच गए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

शिवपुरी एसपी के बंगले पर पहुंच गए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

शिवपुरी एसपी के बंगले पर पहुंच गए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

- एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग

- एसपी के बंगले पर किया भोजन

शिवपुरी। शिवपुरी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अचानक पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निवास पर पहुंच गए। शिवपुरी एसपी के निवास पर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यहां पर एसपी के परिवारजनों से मुलाकात की। एसपी के निवास पर ही पीठाधीश्वर धीरज शास्त्री के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया के निवास पर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अचानक पहुंचने के बाद इस बात की खबर शहर में लोगों को लग गई और लोगों का जमावड़ा एसपी बंगले के पास में जुट गया। लोग यहां पर बागेश्वर धाम की जय, पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जय के नारे लगाते हुए नजर आए। यहां पर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने के लिए भारी भीड़ एकत्रित हो गई जिसे संभालने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की कथा मंदसौर जिले में हो रही थी जो शुक्रवार को ही खत्म हुई है। कथा के बाद वह अपने गृह जिले छतरपुर के बागेश्वर धाम लौट रहे थे। इस बीच उनका शिवपुरी आगमन हुआ और एसपी बंगले पर पहुंचे और इसके बाद वह करैरा होते हुए छतरपुर के लिए रवाना हो गए।

एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग-

शिवपुरी में अचानक पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने के बाद इनकी एक झलक पाने के लिए उनके अनुयायी व भक्त आतुर नजर आए। अपने निवास पर पहुंचने पर एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने उनका जोरदार स्वागत किया। एसपी निवास को मालाओं से सजाया गया था। इसके अलावा पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। पूरे लाव-लश्कर के साथ पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां आए थे। बताया जा रहा है कि एसपी निवास पर यहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व एसपी के बीच लंबी चर्चा हुई।

करैरा भी पहुंचे और बगीचा सरकार के किए दर्शन-

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शनिवार को शिवपुरी जिले के करैरा में पहुंचकर यहां पर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बगीचा सरकार पर पहुंचकर यहां पर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया उनकी कार की अगली सीट पर बैठकर उन्हें जिले की सीमा से बाहर तक छोड़ने गए। रास्ते भर उनका जमकर स्वागत किया गया। लोगों ने फूल मालाओं से महाराज जी को लाद दिया।