सिगरेट गोदाम पर लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा , अंतरराज्य चोरों पर कंसा शिकंजा

सिगरेट गोदाम पर लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा , अंतरराज्य चोरों पर कंसा शिकंजा

सिगरेट गोदाम पर लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा , अंतरराज्य चोरों पर कंसा शिकंजा

मंदसौर | पुलिस ने शहर में सिगरेट गोदाम चोरी के मामले में सफलता हासिल की है, पुलिस में अंतरराज्य चोर गिरोह के दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है,  वही दो की तलाश जारी है, बता दे कि शहर के नईआबादी स्थित एक मुख्य होलसेल व्यापारी के गोदाम से लगभग 40 लाख रुपए कीमत की सिगरेट और एक वाहन चोरी की घटना घटित हुई थी, इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर राजस्थान इलाके में सूचना अनुसार तापदिश शुरू की, पुलिस ने 15 दिन की मेहनत के बाद सफलता हासिल करते हुए 25 से अधिक वारदातो को अंजाम दे चुके बदमाशो को पकड़ने में सफलता हासिल की है, पुलिस ने आरोपी रोडमल कजोड़ पिता राम मुलायम जाट निवासी जयपुर और रामकृष्ण उर्फ किशन पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 20 साल निवासी महेश्वास जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया, वहीं पुलिस को अब मामले में गोपाल पिता बुधुराम निठारवाल निवासी जाना बाना की ढाणी फुलेरा जयपुर और नरेंद्र पिता प्रभु  राजपूत निवासी जयपुर ग्रामीण की तलाश है, पूरे मामले का खुलासा मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने प्रेस वार्ता कर किया,  पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करने वाले शहर कोतवाली थाना पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा भी की है.|