औदीच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला में 25 दिसंबर से प्रारंभ होगी सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत कथा

पंडित कमल व्यास के मुखारविंद से होगी श्रीमद भागवत कथा

औदीच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला में 25 दिसंबर से प्रारंभ होगी सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत कथा
भागवत कथा चित्र

औदीच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला में 25 दिसंबर से प्रारंभ होगी सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत कथा

तराना-तराना नगर में पाठक परिवार द्वारा 2022 साल के अंतिम माह के विदाई समारोह अवसर पर नगर की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना हेतू श्री गोवर्धननाथ जी की असीम कृपा से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है उक्त कथा दिनांक 25 दिसम्बर रविवार से प्रारंभ होगी कथा प्रांरभ अवसर पर प्रातः10 बजे  राजेन्द्र पाठक के निवास स्थान शुक्ला गली से कलश यात्रा निकाली जावेगी ततपश्चात नगर के प्रमुख मार्गों से होती हूई कलश यात्रा औदीच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला पहुँचेगी ततपश्चात कथा वाचक पंडित कमल व्यास (करंच वाले) के मुखारविंद से भागवत कथा प्रारंभ होगी जो प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक दिनांक 31-12-2022 शनिवार तंक की जावेगी उक्त कथा में पाठक परिवार तराना की और से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया गया है