तपस्या से सब कुछ पाया जाता है  !!!पँ उपाध्याय!!!

कथा के तीसरे दिवस शिव विवाह प्रसंग में जमकर झूमे श्रोता

तपस्या से सब कुछ पाया जाता है  !!!पँ उपाध्याय!!!
कथा दिवस के छाया चित्र

तपस्या से सब कुछ पाया जाता है ।

 !!!पँ उपाध्याय!!!

शिव विवाह प्रसंग में जमकर झूमे श्रोता 

तराना-तराना नाना महाराज गुरु मंदिर में चल रही स्कंद पुराण के तीसरे दिन यजमान जगदीश प्रजापति द्वारा सपत्नीक सद्गुरु नाना महाराज,महादेव एवं व्यासपीठ का पूजन अर्चन कर आरती की गई कथा व्यास पंडित हरि ॐ उपाध्याय ने स्कंद पुराण कथा में प्रसंग सुनाते हुए कहा कि देवी पार्वती ने शिव की तपस्या कर उनसे विवाह करने के लिए वरदान ले लिया । पार्वती की तपस्या पूर्ण हो गई है यह सुनकर के हिमाचल राजा और मैंना बड़े प्रसन्न हुए तब माता पार्वती ने हिमाचल राजा से कहा के शिवजी ने विवाह करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है ,आप उनसे मिलकर के विवाह की तैयारी कीजिए तब हिमाचल राजा शिव जी से मिलकर विवाह की तैयारी करते हैं । हिमाचल नगरी को सजाया जाता है और शिव के रूप में शांनु कुमावत एवं अपने गणों के साथ अद्भुत बरात लेकर के हिमाचल नगरी में आए जिसे देख कर के सारे नर नारी अचंभित हो गए कोई दो मुंह वाला, कोई चार हाथ वाला, कोई तीन नेत्र वाला बरात में शामिल था बड़े सुंदर ढंग से कथा व्यास ने शिव बारात का वर्णन किया कथा में जब शिव जी का भजन सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में संगीत टीम के रोहित जी राव ने सुनाया तो सब भावविभोर हो गए तबले पर संगत रोहित राव आर्गन पर गोपाल राव और आक्टोपेड पर महेश राव अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।कथा के दौरान मंगलनाथ भक्त मंडली की और से पंडित राजेश शर्मा,सहित वरिष्ठ पत्रकार नरेंद मेहता सहित कई भक्तो द्वारा व्यास पीठ का पूजन अर्चन किया  साथ ही सद्गुरु नाना परिवार के पंकज दूबे, जितेंद्र भाटी,नीरज चाँदना,जगदीश प्रजापति,हेमंत जैन, पार्षद सदानंन्द दीक्षित,द्वारा अधिक से अधिक लोगों को कथा श्रवण करने का निवेदन किया है उपरोक्त जानकारी अर्पित बोड़ाना द्वारा दी गई