पांडव जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह।

क्षेत्र के समाज सेवकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

पांडव जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह।
पांडव जंयती चल समारोह

पांडव जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह।

कायथा। नगर में पांडव जयंती के अवसर पर बागरी समाज द्वारा विशाल चल समारोह निकाला गया जिसका क्षेत्र के समाज सेवकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्तिक शुक्ल पंचमी के दिन पांडव जयंती उत्सव मनाया जाता है इसी के अंतर्गत अखिल भारतीय चंद्रवंशी बागरी समाज कायथा द्वारा नगर में पहली बार चल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम बड़ा बाजार में समाज जनों द्वारा कुलदेवता नया महाराज की विशेष पूजा अर्चना की गई।

तत्पश्चात आकर्षक रूप से सजाई गई विशेष बग्गी में भगवान श्री कृष्ण और पांडव के चित्र विराजित किए गए एवं विधि विधान पूर्वक पूजा की गई जिसमें सरपंच जितेंद्र सिंह छोटा रावला, श्री राम जानराय मंदिर महंत पवन दास जी रामायणी, विक्की बना बड़ा रावला, अखिलेश कुमार जैन, रमेन्द्र सिंह सिसोदिया, राम दयाल सिंह सिसोदिया द्वारा भगवान श्री कृष्ण, पांडव की पूजा की गई।

 इस दौरान बागरी समाज जनों द्वारा भी सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। इसके बाद डीजे बैंड की धुन पर घोड़े और बग्गी के साथ भगवा ध्वज के साथ चल समारोह नगर के बड़ा बाजार, छोटा बाजार, बस स्टैंड, आदर्श नगर से निकलकर अंत मे बड़ा बाजार में समापन हुआ। इस दौरान अनेक स्थानों पर चल समारोह का पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

बस स्टैंड पर विधायक महेश परमार ने भी उपस्थित होकर चल समारोह का स्वागत किया गया इसके साथ ही मुस्लिम समाज जनों द्वारा भी मंच बनाकर चल समारोह का पुष्प वर्षा के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया।