गोलोक धाम गौशाला में शिव का हुआ सपना साकार,  होगा भव्य शिवालय का निर्माण

गोलोक धाम गौशाला में शिव का हुआ सपना साकार,  होगा भव्य शिवालय का निर्माण

गोलोक धाम गौशाला में शिव का हुआ सपना साकार, 
होगा भव्य शिवालय का निर्माण


उन्हेल ।  नगर में गौ सेवा के निमित्त मानव सद्भावना जागृति संस्थान द्वारा गोलोकधाम का निर्माण कराया गया था। जिसके बाद से यहां लगभग 200 से अधिक आवारा घूम रही गायों को यहां के संस्थापक अध्यक्ष पंडित शिवगुरु ने सुध लेते हुए गोलोक धाम गौशाला की स्थापना के बाद उनकी देखरेख की। जिस पर उन्हेंल नगर के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया।अब इस गोलोकधाम में गौ सेवा के साथ-साथ भव्य शिव मंदिर का भी निर्माण किया जा रहा है जिसके निर्माण का भूमि पूजन गुरुवार को संतजन व विप्रजन की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। इस शिवालय के भूमि पूजन के दौरान मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के गौ संवर्धन अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी, विश्व हिंदू परिषद के गोरक्षा प्रमुख सोहन विश्वकर्मा, गोलोक धाम के अध्यक्ष पंडित शिव गुरु शर्मा, पंच धाकड़ समाज के पुजारी व अन्य विप्रजन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

आपको बता दें गोलोक धाम में होने वाला नवनिर्मित शिवालय की लागत लगभग 2 करोड़ रुपए की रहेगी वहीं मंदिर का निर्माण लगभग 4 वर्ष में पूर्ण किया जाएगा। शिवालय के भूमि पूजन के मुख्य जजमान का लाभ धर्मपाल पालीवाल परिवार ने लिया। पंडित शिव गुरु शर्मा द्वारा गोलोक धाम का संचालन अपने द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भागवत कथा, शिव पुराण, रामकथा जैसे आयोजन करने के दौरान प्राप्त हुई आय से करते आए हैं , तो वही शिव गुरु द्वारा संचालित इस गोशाला की भव्यता को बढ़ाने को लेकर गोलोक धाम में एक शिवालय निर्माण का संकल्प संजोया था जो गौ भक्तों के सौजन्य से अब पूरा होता नजर आ रहा है।

जिसकी नींव आज 8 दिसंबर गुरुवार को रखी गई। वही शिवगुरु के संकल्प को लेकर कई प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष गो भक्त भी गोशाला से जुड़े हैं जो तन मन धन से इस गौशाला का सहयोग करते आ रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज उन्हेंल नगर में एक भव्य गौशाला के साथ-साथ भगवान शिव व शिव परिवार का भी भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। इस सफल आयोजन को लेकर पंडित शिव गुरु शर्मा ने सभी को धन्यवाद व आभार प्रेषित किया है। वही गौशाला के निमित्त आगामी 10 जनवरी 2023 से 16 जनवरी 2023 तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गोलोक धाम में रखा गया है जिसमें सभी धर्म प्रेमी जनता को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है।