नानाखेड़ा स्थित स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रेक का किया लोकार्पण

नानाखेड़ा स्थित स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रेक का किया लोकार्पण

कर्णाटक के राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री ने नानाखेड़ा स्थित स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रेक का किया लोकार्पण, मल्टीपर्पस इनडोर स्टेडियम का किया भूमिपूजन,

 

उज्जैन । कर्नाटक राज्य के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को स्व.राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर नानाखेड़ा उज्जैन में स्थित नवनिर्मित सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का लोकार्पण एवं मल्टीपर्पस इनडोर स्टेडियम का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि सरकार खेलों में बढ़ावा देने का हरसंभव प्रयास कर रही है और भारत सरकार ने खेलों के विकास में राशि की वृद्धि की है। खेलों में बच्चे अपनी रूचि दिखायें। बच्चे मोबाइल पर ज्यादा ध्यान न देकर खेल के प्रति अपना रूझान बढ़ायें, ताकि बल-बुद्धि में वृद्धि हो और तन स्वस्थ रह सके।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मल्टीपर्पस इनडोर स्टेडियम का भूमिपूजन किया और नवनिर्मित सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 800 मीटर की दौड़ का शुभारम्भ किया। अतिथियों ने 800 मीटर की दौड़ में प्रथम मुकेश भारती डामोर, द्वितीय ध्रुव विनोद पटेल एवं तृतीय स्थान पर शिवम संतोष पाटीदार को ड्रायफ्रूट वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में आभार पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेंद्र व्यास ने किया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया की खेलो इंडिया योजना अन्तर्गत सात करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। इसी तरह इसी मैदान में बहुउद्देशीय खेल परिसर का निर्माण 11 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा, जिसमें बेडमिंटन कोर्ट, मलखंब केन्द्र, शूटिंग रेंज, कुश्ती, कराटे, जिमनेशियम हॉल, मेडिकल रूम एवं अन्य सुविधाएं खिलाड़ियों के लिये उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इसी मैदान में 25 लाख रुपये की लागत से लॉन टेनिस कोर्ट का कार्य निर्माणाधीन है। 80 लाख रुपये की लागत से बाउंड्री वाल का निर्माण हुआ है।

वीडियो देखें --