इंदौर के यशवंत सागर के गेट खुलने से उज्जैन के गंभीर डेम को शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा

इंदौर के यशवंत सागर के गेट खुलने से उज्जैन के गंभीर डेम को शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा

उज्जैन। इंदौरके यशवंत सागर के गेट खुलने से उज्जैन के गंभीर डेम को शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा, 

राम घाट पर शिप्रा तैराक दल के सदस्य हुए तैनात,

राम घाट के मंदिर हुए जलमग्न,

शिप्रा नदी में आई बाढ़,

इंदौर जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण यशवंत सागर डैम भर चुका है । इंदौर प्रशासन ने डैम का एक गेट खोल दिया है। जिसका असर उज्जैन में देखने को मिल रहा है। यहां गंभीर डेम में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है । तो वहीं दूसरी ओर शिप्रा नदी का भी जलस्तर बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है । घाट के किनारे स्थित मंदिरों में पानी पहुंच चुका है। वही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिप्रा नदी के राम घाट पर तैराक दल की तैनाती कर दी गई है। घाट पर लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। घाट के कई मंदिर डूब चुके हैं।