नवआरक्षकों को अभियोजन द्वारा न्यायालयीन कार्यवाही के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

नवआरक्षकों को अभियोजन द्वारा न्यायालयीन कार्यवाही के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

’’नवआरक्षकों को अभियोजन द्वारा न्यायालयीन कार्यवाही के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण’’

उज्जैन |  विक्रमादित्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मक्सी रोड जिला उज्जैन के 60 नवआरक्षक, पीटीएस उज्जैन निरीक्षक श्री नितिन अमलावत, उपनिरीक्षक श्री बलराम चडार, श्री निर्भय सिंह झाला के साथ जिला न्यायालय एवं जिला लोक अभियोजन कार्यालय के अवलोकन एवं न्यायालयीन कार्यवाही तथा अभियोजन अधिकारियों के द्वारा आपराधिक प्रकरण में पैरवी के संबंध में विधिक पहलू तथा प्रक्रियात्मक कार्यवाही पर प्रशिक्षण डॉ0 साकेत व्यास, उप-सचंालक(अभियोजन) जिला उज्जैन, जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्द्र खाण्डेगर के द्वारा दिया गया। 

अनुसंधान में आई कमियों के विषय पर संबंध में दिशा निर्देशों को बताया गया। पॉक्सो अधिनियम पर मार्गदर्शन एंव विधिक प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिला उज्जैन के अभियोजन कार्यवाही के विभिन्न विधिक पहलूओं के संबंध में अति.डीपीओ श्री ईश्वर सिंह केलकर, एडीपीओ श्री उमेश सिंह तोमर, श्री नितेश कृष्णन, श्री कुलदीप सिंह भदौरिया द्वारा नवआरक्षकों को जानकारी प्रदान की गई।