लोकायुक्त की टीम पहुंची महाकाल लोक में मूर्तियों की जांच करने

लोकायुक्त की टीम पहुंची महाकाल लोक में मूर्तियों की जांच करने

उज्जैन। रविवार को आंधी तूफान का असर महाकाल लोक भी में देखने को मिला। यह लगी प्रतिमाओं पर भी तूफान का असर देखने को मिला था|  आंधी तूफ़ान के चलते महाकाल लोक परिसर में लगी  सप्त ऋषि की 7 में से 6 प्रतिमाएं हवा के कारण गिर गई थी वही महाकाल लोक परिसर में लगी अन्य प्रतिमाओ को भी नुकसान  पहुचना  था घटना के बाद मामला राजनीतिक रूप ले लिया था, कांग्रेस ने भाजपा की शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को  गंभीरता  से उठाया था।

उक्त  मामले में लोकायुक्त ने स्वयं संज्ञा लेते हुए एक प्रकरण दर्ज  कर मामले की जांच शुरू की है उसी के कारण आज लोकायुक्त का  तकनीकी दल उज्जैन महाकाल लोक में जांच करने पंहुचा  है।

उज्जैन स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ लोकायुक्त के अभियंता एनएस जौहरी और कार्यपालन यंत्री रावत ने आज महाकाल लोक  की प्रतिमाओं की गुणवत्ता की जांच की और टीम एक रिपोर्ट बनाकर

उज्जैन आई लोकायुक्त की टीम के अधिकारियों से जब मीडिया चर्चा करना चाहता है तो वहां कुछ कहने से बचते  रहे 

उज्जैन नगरी में स्थित महाकाल मंदिर में तेज आंधी तूफान के चलते भव्य महालोक परिसर में सप्त ऋषि की 6 मूर्तियां गिरकर खंडित हो गई थी। अब इस मामले में नया मोड़ ले लिया है। अब तक कांग्रेस शिवराज सरकार पर श्री महाकाल महालोक के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही थी, लेकिन अब लोकायुक्त की 3 सदस्य टीम ने  3 जून से जांच शुरू कर दी है

वीडियो न्यूज़ देखें --