'महाकाल लोक' लोकार्पण हेतु जनअभियान परिषद के एल.ई.डी. प्रचार रथ का किया अनावरण

'महाकाल लोक' लोकार्पण हेतु जनअभियान परिषद के एल.ई.डी. प्रचार रथ का किया अनावरण

'महाकाल लोक' लोकार्पण हेतु जनअभियान परिषद के एल.ई.डी. प्रचार रथ का किया अनावरण

उज्जैन । विश्‍व प्रसिद्ध ज्‍योतिर्लिंग श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में सृजन, सौन्‍दर्य और सुविधाओं के नवसंगम 'महाकाल लोक' लोकार्पण समारोह ऐतिहासिक और जन-मानस की स्‍मृतियों में चिरस्‍थायी बनाने हेतु लोकार्पण कार्यक्रम के पूर्व जनअभियान परिषद के माध्‍यम से नगर-नगर एवं गांव-गांव में विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिले में प्रचार-प्रसार हेतु 5 अक्‍टूबर को श्री भूपेन्‍द्रसिंह मंत्री नगरीय प्रशासन, श्री जगदीश देवड़ा मंत्री वित्‍त योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, प्रभारी मंत्री, डॉ. मोहन यादव उच्‍च शिक्षा मंत्री, श्री अनिल फिरोजिया सांसद, श्री पारस जैन विधायक उज्‍जैन उत्‍तर, श्री मुकेश टटवाल महापौर उज्‍जैन, श्री विभाष उपाध्‍याय उपाध्‍यक्ष (राज्‍य मंत्री) म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा 'महाकाल लोक' लोकार्पण एल.ई.डी. रथ का शुभारम्भ किया गया।

महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम को आमजन से जोड़ने हेतु मप्र जनअभियान परिषद द्वारा प्रत्येक प्रस्फुटन समिति द्वारा प्रभात फेरी निकालना, नुक्कड़ नाटक, प्रचार रथ 10 व 11 अक्‍टूबर को हेल्प डेस्क, मुख्‍य कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिये प्रत्‍येक ग्राम पंचायतों में पौधारोपण, त्रिवेणी रोपण, लघुवन जिसका नाम महाकाल लोकवन किया जायेगा। परिषद की समितियों एवं स्‍वैच्छिक संगठनों के माध्‍यम से महाकाल लोक लोकार्पण एवं माननीय प्रधानमंत्री की जनसभा हेतु  आमंत्रित किया जायेगा।