जाने महाकाल प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं की नई व्यवस्था

जाने महाकाल प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं की नई व्यवस्था

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक  आज अपरान्ह मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में श्री महाकाललोक कंट्रोल रूम में  सम्पन्न हुई.

मन्दिर प्रबंध समिति  प्रशासक  संदीप सोनी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया व मन्दिर की कार्ययोजना, प्रगति व निकट भविष्य में प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी. वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित बजट के सभी आय एवं व्यय की मदों का संक्षिप्त वर्णन किया जाकर समिति द्वारा प्रस्तावित बजट का अनुमोदन किया गया.  

वर्ष 2023-24 में मन्दिर की प्रस्तावित आय रु 22800 लाख एवम व्यय रु 22700 लाख  है. बैठक में श्री महाकाल लोक निर्माण के द्वितीय चरण के कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने पर चर्चा की गई.

महापौर ने प्रस्तवित किया की उंज्जैन के निवासियों हेतु पृथक प्रवेश मार्ग होना चाहिए जिस पर द्वितीय चरण के निर्माण पूर्ण होने बाद चर्चा की जावेगी

भगवान श्री महाकाल की सवारी के मार्ग को उन्नत करने, धर्मधानी के अनुकूल सौन्दर्यीकृत किये जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सहमति बनकर प्रस्ताव बनाने की चर्चा हुई.

अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि  महाकाल लोक बनने के बाद  विशाल  स्वरूप के अनुरूप हमे व्यवस्थाएँ किये जाने की आवश्यकता है. उन्हीने बहुत सी व्यवस्थाएँ यथा दर्शनार्थीगण के गमन-आगमन हेतु स्थायी,  सापेक्ष शेड स्थापित करने की जरूरत बताई जिस हेतु गुजरात के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के परिसर में बने शेड का उदाहरण दिया. निगम आयुक्त श्री रोशन जी ने इस शेड को मंदिर के शिल्प से मैच करते बनाने की बात कही.

अध्यक्ष महोदय ने कहा कि  बार-बार किराए की व्यवस्था के बदले स्थायी  कार्य करें जो कि  समकक्ष गरिमामय व श्रेष्ठ वास्तुकला के समावेश से निर्मित हों .

सभी होटल, अतिथि निवास आदि के मुख्य कॉउंटर के समीप मन्दिर की व्यवस्थाओं की संक्षिप्त जानकारी जिसमे भस्म- आरती, जलाभिषेक व्यवस्था आदि की पूर्ण जानकारी मय भेँट राशि के अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जावे। इसी तरह बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों पर बड़ें-बड़ें स्थयी सूचना फलक लगाए जावें जिसमें प्रमुख स्थानों के ऑटो रिक्शा किराए का उल्लेख होकर शिकायत का नंबर भी लिखा हो.

प्रशासक  सोनी ने मंदिर के नंदिहाल उन्नयन की विस्तार से जानकारी दी. प्रस्तावित अन्नक्षेत्र के समीप तीन ब्लॉक्स जिसमें 88-88 कमरों के सर्व सुविधा युक्त अतिथि निवास दानदाता के सहयोग से बनाये जावेंगे , बेसमेंट में ही पर्किंग  रहेगी व सभी ब्लॉक्स आपस मे जुड़े रहेंगे.

मन्दिर व महाकाल लोक परिसर में आवशयक सूचना पट्ट लगाए जावें जिससे श्रद्धालुओं को सही जानकारी मिल सके.

मन्दिर में ही  वेस्ट मैनेजमेंट की कि यूनिट स्थापित की जावेगी.

दिनाँक 04 अप्रैल से कथावाचक प. प्रदीप मिश्रा जी की कथा में बडी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते दिनाँक 03 अप्रैल प्रातः 10 बजे से 10 अप्रैल तक गर्भगृह  से दर्शन-पूजन श्रद्धालुओं हेतु बन्द रहेगा. 

बैठक के अंत में प्रशासक सोनी ने कर्मचारियों के प्रशिक्षण, आवष्यक कार्य योजना व संक्षिप्त विवरण के बाद सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

बैठक में महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी जी, प्रबंध समिति सदस्य, महापौर जी,  पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर निगम आयुक्त, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य, यू डी ए के अधिकारी गण आदि उपस्थित थे.