गांव पिपलिया हामा निवासी मृत बिजली कर्मचारी का शव रख सुपरवाइजर पर एफआर करने की मांग

गांव पिपलिया हामा निवासी मृत बिजली कर्मचारी का शव रख सुपरवाइजर पर एफआर करने की मांग

उज्जैन। गांव पिपलिया हामा निवासी मृत बिजली कर्मचारी का एसपी ऑफिस पर शव रखकर ग्रामीण व परिजनों ने सुपरवाइजर पर f.i.r. की मांग की,

उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के गांव पिपलियाहामा में रहने वाले बबलू नामक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। दरअसल मामला इस प्रकार है कि बबलू आउट सोर्स कर्मचारी के रूप में विद्युत विभाग में काम करता है। परिजनों का आरोप है कि सुपरवाइजर ने उसे जोखिम भरे काम में लगाया जिसकी वजह से करंट लगने से मौत हो गई। मामले में पुलिस सुपरवाइजर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं कर रही है। परिजन और ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर को कांग्रेस नेता हेमंत सिंह चौहान के नेतृत्व में मृतक बबलू का शव पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी ऑफिस के सामने रख दिया और मांग की है कि सुपरवाइजर पर तत्काल एफआईआर की जाए। वही मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने थाना प्रभारी को फोन कर निष्पक्ष जांच कर शाम तक कार्रवाई करने के आदेश दिए । एडिशनल एसपी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव को उठाया।