शिप्रा नदी के रामघाट से शुरू हुई दो दिवसीय शिप्रा तीर्थ परिक्रमा

शिप्रा नदी के रामघाट से शुरू हुई दो दिवसीय शिप्रा तीर्थ परिक्रमा

उज्जैन । शिप्रा नदी के रामघाट से शुरू हुई दो दिवसीय शिप्रा तीर्थ परिक्रमा, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व महापौर ने किया पूजन अर्चन,

धर्म नगरी उज्जैन में परंपरा अनुसार नवमी तिथि व गंगा दशहरे के अवसर पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का आयोजन होता है। इस दौरान चुनरी अर्पण एवं भजन संध्या भी होती है। शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के संयोजक खुद उज्जैन दक्षिण के विधायक व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव हैं। यहां सोमवार को शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान शिप्रा नदी के रामघाट पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल व प्रदेश के सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहैड़ा ने पूजन अर्चन किया।  इस दौरान युवा संत विवेक जी महाराज भी मौजूद रहे। यात्रा में सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय शर्मा व सुप्रसिद्ध गायिका कविता मिश्रा भजनों की प्रस्तुति देंगी। शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए है । यह यात्रा 1 दिन बाद मंगलवार शाम को शिप्रा नदी के राम घाट पर पहुंचेगी जहां चुनरी अर्पण के साथ यात्रा का समापन होगा।

वीडियो न्यूज़ देखें --