10 दिनों तक गणेश उत्सव की धूम के बाद आज अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ शुरू

10 दिनों तक गणेश उत्सव की धूम के बाद आज अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ शुरू
गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ शुरू

10 दिनों तक गणेश उत्सव की धूम के बाद आज अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ शुरू । 

उज्जैन | गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम की ओर से हीरा मिल की चाल स्थित कुंड में क्रेन के माध्यम से प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था की गई है । जहां पर छोटी गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है । वही बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कालियादेह महल में किया जावेगा । वही कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया की विसर्जन स्थल पर हमारे द्वारा मूर्तियों को भी लाया जा रहा है । व जहां विसर्जन होना है वहां पंडित को भी बैठाया गया है  जिन्हें निर्देश दिए हैं की गणेश विसर्जन के पहले उनकी विधि विधान से पूजा हो और उसके बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन हो सके । नागरिकों द्वारा विसर्जन स्थल पर गणेश भगवान की प्रतिमाओं को विसर्जन हेतु लाया जा रहा है ।