मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी उज्जैन को बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी उज्जैन को बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री ने महाकालेश्वर मंदिर भक्त निवास का भमिपूजन पूजन किया,

3 लाख युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण किया वितरित,

उज्जैन । बाबा महाकाल की नगरी में करोड़ों रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे । सीएम चौहान ने मेघदूत पार्किंग की पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। सीएम ने दीप प्रज्जवलित कर राज्य स्तरीय रोजगार दिवस का शुभारंभ किया।विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के 3 लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण किया।

500 करोड़ रु. के महाकाल भक्त निवास का भूमिपूजन कर मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण किया । आयोजन स्थल मेघदूत वन पार्किंग चौराहा और इंदौर रोड को भगवा झंडों से पाटा गया है। पंडाल में सीएम चौहान विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाईयों और 10 से 50 करोड़ की निवेश वाली 43 इकाईयों का लोकार्पण भी किया । 307 एमएसएमई इकाईयों का भूमिपूजन और 17 क्लस्टर तथा 26 विभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया ।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव,  कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम मौजूद रहे।

सीएम ने कहा जिस महाकाल महालोक ने उज्जैन की तस्वीर बदल दी उसे लेकर कांग्रेस झूठ और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। उन्हें नहीं पता कि बाबा महाकाल झूठ बोलने वाले को भस्म कर देते हैं। मैं अपने चाहने वालों से डमरू भी लूंगा, त्रिशूल भी लूंगा और जरूरत पड़ी तो भगवान महाकाल की भक्ति मैं भी रम जाऊँगा। वहीँ सीएम ने कहा की नीट परीक्षा में शासकीय स्कुलो के बच्चे प्राइवेट स्कुलो के बच्चो की अपेक्षा कम सिलेक्ट हो पाते है इसलिए अब 2 मेरिट लिस्ट बनेगी | एक मेरिट लिस्ट नीट के आधार पर और दूसरी लिस्ट शासकीय स्कुलो के रिजल्ट के आधार पर | शासकीय विद्यालयों के बच्चो को नीट के लिए अलग से 5 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा |

 

सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना ने बहनों की जिंदगी बदल दी है। लाडली बहना के माध्यम से मैंने आपको पैसा नहीं दिया है, बल्कि आपका सम्मान आपको लौटाया है। यह योजना नहीं आपकी जिंदगी बदलने का प्रयास है। जो इस योजना में शामिल होने से छूट गई उन्हें भी इस योजना में शामिल कर लाभ जरूर पहुंचाऊंगा।

यहाँ बता दें की हरिफाटक ओवरब्रिज से पहले भक्त निवास बन रहा है जो की 18.65 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है । परिसर में पार्किंग सहित 16 ब्लॉक अतिथि निवास भवन बनेंगे, जिनमें 2000 कमरे होंगे। ये कमरे भक्तों की दानराशि से बनाए जाएंगे। यूडीए इसे निर्माण एजेंसी के तौर पर बनाएगा।