प्रभारी कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

प्रभारी कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

प्रभारी कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन एक नवम्बर। मंगलवार को प्रभारी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। बड़नगर निवासी पवनबाई पति दशरथजी ने आवेदन दिया कि वे अपने पति और परिवार के साथ कल्याणपुरा में निवास करती हैं। उनके ससुर द्वारा चार सन्तानों के मध्य पैतृक जमीन का बंटवारा कर दिया गया था। उनके पति के हिस्से में आई जमीन पर बोरवेल को लेकर पति के भाईयों में विवाद है। उनके जेठ और देवर द्वारा उक्त बोरवेल को पुन: चालू कर लिया गया है, जबकि तहसीलदार बड़नगर द्वारा बोरवेल को बन्द करने के आदेश जारी किये गये थे। इस पर तहसीलदार बड़नगर को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।

जूना सोमवारिया निवासी श्रीमती नीता कुरील पति रितेश कुरील ने आवेदन दिया कि वे महाकालेश्वर मन्दिर में काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थी, परन्तु उनके रिश्तेदार द्वारा झूठी शिकायत कर उन्हें मन्दिर में नौकरी से निकलवा दिया गया। वे दोबारा मन्दिर में नौकरी करना चाहती हैं। अत: उन्हें मन्दिर में कार्य दिलवाया जाये। इस पर प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति को उचित कार्यवाही करने के लिये कहा गया।

खाचरौद तहसील के ग्राम संडावदा निवासी जुझारसिंह पिता मांगूजी ने आवेदन दिया कि गांव में कुछ लोगों ने उनके खेत पर जाने का मार्ग अनावश्यक रूप से बन्द कर दिया है। मना करने पर लोगों के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार खाचरौद को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

चिन्तामन जवासिया निवासी गोविन्द जोशी पिता रामचंद्र जोशी ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व का मकान चिन्तामन जवासिया मार्ग पर स्थित था, जिसे अतिक्रमण मानकर तोड़ दिया गया था। उस समय उन्हें आश्वस्त किया गया था कि उन्हें शीघ्र ही नया पट्टा प्रदान किया जायेगा, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें पट्टा स्वीकृत नहीं किया गया है। इस पर नायब तहसीलदार उज्जैन को सीएम भू-आवास योजना में आवेदक की पात्रता की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बापू नगर आगर रोड निवासी कविताबाई पिता कैलाश ने आवेदन दिया कि उनके पति लोडिंग वाहन के वाहन चालक थे तथा कुछ माह पहले उनका हृदयाघात से निधन हो गया। प्रार्थिया की आर्थिक स्थिति खराब है तथा पति की मृत्यु के पश्चात परिवार की देखरेख करने वाला और कोई नहीं है। अत: उन्हें शासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। इस पर कलेक्टर कार्यालय की सामान्य शाखा के अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

नागदा के ग्राम कर्नावद निवासी सिकंदर पिता मम्मु खान ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनकी बेटी का उज्जैन के निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। उनकी पुत्री ब्रेन डेड की स्थिति में है। कुछ समय उपचार करने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे असहाय अवस्था में छोड़ दिया गया है। अत: उनकी पुत्री के उपचार की व्यवस्था करवाई जाये। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समय-सीमा में प्रकरण में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार प्रभारी कलेक्टर द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।