एनआईए की टीम ने की उज्जैन में की कार्यवाही, सुबह 3 बजे हुई कार्यवाही,

एनआईए की टीम ने की उज्जैन में की कार्यवाही, सुबह 3 बजे हुई कार्यवाही,

उज्जैन
एनआईए की टीम ने की उज्जैन में की कार्यवाही,

आजाद नगर में रहने वाले जमील शेख को किया गिरफ्तार,

सुबह 3 बजे हुई कार्यवाही,

उज्जैन पुलिस अधिकारी बयान देने से बचे,

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गुरुवार सुबह उज्जैन में भी कार्रवाई की।सूत्रों के मुताबिक एनआइए मुस्लिम संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) से जुड़े जमील शेख नामक शख्स को गिरफ्तार कर ले गई है।उसके घर से कुछ किताबें और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।जमील शेख पीएफआइ का प्रदेश महासचिव बताया जा रहा है।हालांकि एनआइए की कार्रवाई को लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी अनभिज्ञता जता रहे हैं । एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि उन्हें इस कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआइए की कार्रवाई गुरुवार तड़के 3 बजे हुई। एजेंसी के अधिकारी चिमनगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर में स्थित जमील के घर पहुंचे। जमील परिवार के साथ सो रहा था। घर मे पत्नी व  एक बच्चा मौजूद था। एनआइए ने उसे गिरफ्तार किया और घर की तलाशी ली।कुछ किताबें और दस्तावेज जब्त किए और जमील को लेकर चले गए।परिवार वालों से कहा कि चिमनगंज थाने आ जाना।दो महिला आरक्षकों को जमील के घर छोड़ा गया।कुछ देर बाद महिला आरक्षक भी वहां से चली गईं। परिवार के लोग चिमनगंज थाने पहुंचे मगर वहां एनआइए के अधिकारी या जमील कोई नहीं मिला।