श्री घोड़ा पछाड़ भैरव मंदिर पर 25 वा अन्नकूट संपन्न हुआ।

श्री घोड़ा पछाड़ भैरव मंदिर पर 25 वा अन्नकूट संपन्न हुआ।


काल भैरव अष्टमी भैरव महाराज की उत्पत्ति दिवस के पावन अवसर पर नगर के बीच स्थित श्री घोड़ा पछाड़ भैरव मंदिर पर 25 वां वर्ष भंडारा महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अन्नकूट पर लगभग 20 हजार भक्त गणों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की और श्री भैरव बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

 भैरव अष्टमी 16 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे ध्वज चल समारोह मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः मंदिर परिसर में पहुंचा जहां भैरव बाबा का चांदी से बने आभूषणों से विशेष शृंगार किया गया उसके उसके बाद यज्ञ नारायण का पूजन प्रारंभ किया गया पूर्णाहुति के बाद सायंकाल  4बजे  महा आरती की गई महा आरती में ढोल ताशे मंजीरे जब बजने लगे तब मंदिर परिसर एक अद्भुत सुंदर ध्वनि के साथ गूंज उठा आरती के पश्चात महा प्रसादी का कार्यक्रम शुरू किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा।  जिसमें नगर से लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र तक के लगभग 20 हजार लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की भंडारा 
आयोजन में समस्त दानदाताओं ,नगर पालिका ,पुलिस प्रशासन, विद्युत मंडल, कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल, सारडा परिसर का विशेष सहयोग रहा। जानकारी मंदिर समिति के अर्जुन ठाकुर द्वारा दी ग