दमोह : पेड़ पर चढ़ा भालू भालू को देखकर ग्रामीण दहशत में

दमोह : पेड़ पर चढ़ा भालू भालू को देखकर ग्रामीण दहशत में
  • पेड़ पर चढ़ा भालू
  • भालू को देखकर ग्रामीण दहशत में
  • पिछले कई दिनों से क्षेत्र में दिखाई दे रहा है भालू
  • ग्रामीणों ने पुलिस और वन अमले को दी सूचना
  • पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर 
  • हटा वनपरिक्षेत्र के रसीलपुर में गांव में पेड़ पर चढ़ा है भालू
  • भालू के पेड़ पर चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

दमोह | जिले के हटा तहसील मुख्यालय से लगे रसीलपुर गांव में आज एक भालू के पेड़ पर चढ़ा देख ग्रामीणों में दहशत है पिछले कुछ दिनों से लगातार भालू को खेतों में देखा जा रहा था और आज रसीलपुर गांव के चौपरा हार के पास एक पेड़ पर भालू को चढ़ा दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने भालू को पेड़ पर चढ़ा देख तत्काल ही इसकी सूचना डायल 100 पुलिस और वन परिक्षेत्र हटा को दी वही सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुची और भालू को पेड़ से उतारकर जंगल भेजने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। वही भालू को पेड़ पर चढ़ा देख ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाककर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

वही हटा वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी का कहना है कि संभवतः पेड़ में मधुमक्खी के छत्ते लगे होने से भालू शहद खाने के लिए पेड़ पर चढ़ा है, भालू को पेड़ से उतारा गया है और इसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।भालू को गांव से दूर जंगल की ओर भगाने 
वन अमले और पुलिस के द्वारा प्रयास किये जा रहे है।