उन्हेल मार्ग पर गंभीर नदी के समीप तरबूज के साथ डोडा चुरा से भरा आईसर वाहन पलटा

उन्हेल मार्ग पर गंभीर नदी के समीप तरबूज के साथ डोडा चुरा से भरा आईसर वाहन पलटा

उज्जैन | उन्हेल मार्ग पर गंभीर नदी के समीप तरबूज के साथ डोडा चुरा से भरा आईसर वाहन पलटा। पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी। मौके से चालक हुआ फरार। डोडा चुरा के साथ करीब 1 किलो संदिग्ध मादक पदार्थ और भी बरामद। सीएसपी अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि करीब 47 कट्टे डोडा चुरा के संभावित है और 1 किलो मादक पदार्थ जप्त किया है जिसकी जांच करने के पश्चात पूरा खुलासा किया जाएगा।

उज्जैन के उन्हेल रोड के पास स्टेट हाईवे 17 पर गंभीर नदी के समीप तरबूज के नीचे छुपाकर अवैध रूप से परिवहन हो रहा 47 कट्टे डोडा चूरा और 1 किलो करीब मादक पदार्थ से भरा आयशर वाहन पलटने से खुला राज।


आमतौर पर हाईवे सड़क और फोरलेन सड़क पर आम आदमी को वाहन चलाने में पुलिस के नियमों का खौफ दिखा जाता है। वही उसके उलट उज्जैन के स्टेट हाईवे 17 पर दिनदहाड़े अवैध रूप से वाहनों में मादक पदार्थ की तस्करी जोरो से हो रही है। पूरा मामला तो वाहन चालक की गलती से वाहन के पलटने पर उजागर हुआ नहीं तो यह तस्करी के खेत अभी तक मुकाम पर पहुंच चुकी होती। घटना का पूरा  समझा जाए तो बता दे की नागदा की ओर से उज्जैन की ओर जा रहा है एक आईसर वाहन गंभीर नदी के समीप भेरूगढ़ थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गया । प्रथम दृष्टया तो यह सामान्य दुर्घटना नजर आ रही थी परंतु तरबूज के नीचे छुपे अवैध डोडा चुरा के कट्टे लोगों को नजर आए जिस पर तत्काल लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया। घटना के मौके पर पहुंचे कुछ पुलिसकर्मी मीडिया को इस घटना को कवरेज करने से रोकते हुए नजर में आए। यह तो पुलिसकर्मी ही जाने की उनकी क्या मंशा थी मीडिया कर्मी के जोरदार विरोध के बाद पूरा कवरेज आपके सामने प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस मामले में मौके पर पहुंचे सीएसपी अनिल सिंह मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया तरबूज के नीचे छुपे 47 कट्टों डोडा चूरा जैसा मादक पदार्थ नजर आ रहा है। इसके साथ एक किलो मादक पदार्थ अलग तरह का मिला है इसकी जांच करने के बाद ही माल की कीमत एवं माली के वजन का खुलासा किया जा सकता है।

बहरहाल पुलिस को जागरूकता दिखाते हुए यहां से गुजरने वाले सभी लोडिंग वाहनों की जांच अनिवार्य रूप से करना चाहिए जिससे कि अवैध रूप से हो रहे तस्करी वाले वाहनों को पकड़ा जा सके।

विडियो न्यूज़ देखे ----