मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म  मामले को लेकर आज शाम को बच्ची का हाल जानने पहुँचे ज़िला अस्पताल  युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म  मामले को लेकर आज शाम को बच्ची का हाल जानने पहुँचे ज़िला अस्पताल  युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया

मंदसौर में कल हुए मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म  मामले को लेकर आज शाम को बच्ची का हाल जानने पहुँचे ज़िला अस्पताल  युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया साथ ही मंदसौर कांग्रेस प्रभारी अर्चना जायसवाल ।

मंदसौर  | बच्ची से मिलने कि बाद भूरिया ने बताया कि आज जो बच्ची की स्तिथि हमने देखी , बच्ची से भी मिले उसकी माता जी से भी मिले , दिल बैठ गया हमारा हमारी भी बच्ची है हम समझ सकते है कि एक को माँ की पीड़ा है और ये जो मध्यप्रदेश जो धीरे धीरे महिलाओं , बच्चियों के लिए असुरक्षित होता जा रहा है । ये सबसे बड़ा सवाल है , मंदसौर में दूसरी घटना है और इससे पहले उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ भी इस तरीक़े की घटना हुई , जो भटकती रही और मुख्यमंत्री , गृहमंत्री प्रचार में व्यस्त है । अशोक नगर में भी घटना हुई और लगातार घटनाबड़ती जा रही है । क्यूकी सबसे बड़ा कारण ये है  की सरकार किसी तरह से जो भी अपराधी है उनके मन में ख़ौफ़ पैदा नहीं कर पा रहे है , उनको सजा नहीं दे पा रहे । मेरा यह कहना कि कोई भी अगर जघन्य अपराध करता है तो उसको फ़ासी की सजा होना चाइए किसके लिए रुक है , कोई विपक्षी रोकेगा जनता रोकेगी कोई नहीं रोकेगा । सीधी सी बात है आप जब तक कार्यवाही नहीं करेगे तब तक मध्यप्रदेश इस तरह से पूरी तरह से शर्म सार होता रहेगा । और आज ये उन्हीं के कारण हैं , बीजेपी सरकार के कारण है कि आज मध्यप्रदेश पूरे देश में महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन्व बन गया है । और आज बच्चीय भी सुरक्षित नहीं है । मध्यप्रदेश में और पूरे देश में  मप्र की पहचान पूरे देश में रेप केपिटल के नाम से हो रही है ।बच्ची डरी हुई है सदमे में है पूरे शरीर में उसके चोट के निशान है अभी खाना खा रही है । डॉ से भी मेरी चर्चा हुई है क्यूकी में डॉ हूँ और हमने उनसे पूछा यह से रेफ़र करने की अवश्कता तो नहीं है । उन्होंने कहा कि यह पर उसका इलाज पूरा हो सकता है और हमने बोला कोई भी जो भी उसका इलाज लगेगा हम अपनी तरफ़ से करवाइगे । पर इलाज में कोई भी किसी भी तरह से कमी नहीं होना चाइए और जो भी मदद हमसे बन सकती है हमने उनको आस्वत किया है ।

आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मप्र के ग्वालियर में डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है राज्य  विकास कर रहा है इस पर भूरिया ने कहा कि -डबल इंजन कब लगता है , डबल इंजन तब लगता है जब एक इंजन ख़राब हो जाए या फिर लोड नहीं ले पा रहा है । और उन्होंने साबित कर दिया की वो शिवराज सिंह चौहान पर पूरा भरोसा नहीं है उनको तभी उनको एक इंजन कमजोर पड़ने लगा तब दूसरे इंजन की ज़रूरत पड़ी है । और ये डबल इंजन सरकार डबल विनाश कर रही है अब इनकी सरकार को जाने से कोई नहीं बचा सकता जनता इनसे पूरी तरह se त्रस्त हो गई है ।