सवैया सम्राट स्व दुलेसिंह सिकवार जी की स्मृति में हुआ कवि सम्मेलन

श्रोताओं को देररात कवियों ने गुदगुदाया

सवैया सम्राट स्व दुलेसिंह सिकवार जी की स्मृति में हुआ कवि सम्मेलन

उज्जैन. नगर के प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार और सवैया सम्राट दुलेसिंह सिकरवार की स्मृति में सोमवार रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ। स्व. श्री दुलेसिंह सिकरवार स्मृति मंच अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्यामसिंह सिकरवार ने बताया दादा दुलेसिंह सिकरवार की स्मृति में 16वें पुण्य स्मरण पर मप्र शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच से रात 8.30 बजे शुरू हुआ और करीब रात 1.30 बजे तक चला।

रात 01:30 बजे तक देश के ख्यात विख्यात कवियों नें लोगो को गुद्गुदाया

बनारस के गीतकार आर्यन ऐरावत ने मां के संबंध में बहुत अच्छी कविता रखी। उन्होंने कहा दुनिया में मेरी मां का कद मुझे सबसे ऊंचा नजर आया...।

बनारस के गीतकार आर्यन ऐरावत

डॉ. अनीता सिंह नईदिल्ली

इसके अलावा अन्य कवियों व गीतकारों ने भी सम्मेलन में अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसे उपस्थित श्रोताओं ने खूब सराहा। सम्मेलन के दौरान ख्यातनाम कविगण डॉ. शैलेंद्र मधुर गीतकार प्रयागराज, आर्यन ऐरावत गीतकार बनारस, नरेंद्र अटल वीररस महेश्वर, डॉ. अनीता सिंह नईदिल्ली, कुलदीप रंगीला हास्य देवास, युवराजसिंह गीतकार, डॉ. विक्रम विवेक हास्य व्यंग्य तराना, दिनेश दिग्गज हास्य व्यंग्य उज्जैन ने कविता पाठ किया। 

उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने मंच से नगर के प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार और सवैया सम्राट दुलेसिंह सिकरवार की स्मृति में उनकी अमर रचनाएँ उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने की सहमती प्रदान की

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि डॉ. मोहन यादव मंत्री उच्च शिक्षा, राजेंद्र आगाल राजनीतिक विश्लेषक भोपाल, पूर्व आईजी डॉ. रमणसिंह सिकरवार ने मां सरस्वती और सिकरवार के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम के सूत्रधार नगर के वरिष्ठ कवि व गीतकार सतीश सागर थे। अतिथियों का स्वागत राजेशसिंह कुशवाह, भंवरसिंह सिकरवार, राजेशसिंह सिकरवार सहित अन्य लोगों ने किया। सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में सुधी श्रोतागण मौजूद थे।

कवियों,श्रोताओ एवं अतिथियों का आभार सवैया सम्राट दुलेसिंह सिकरवार के सुपुत्र श्री राजेश सिंह सिकरवार ने किया