उद्योग मंत्री दत्तीगांव ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाडे की शुरुआत की

उद्योग मंत्री दत्तीगांव ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाडे की शुरुआत की

उद्योग मंत्री दत्तीगांव ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाडे की शुरुआत की, 

धार |  बदनावर नगर परिषद द्वारा नगर में स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की गई। प्रदेश सरकार के ओद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में यहां बस स्टैंड से अभियान का शुभारंभ किया गया। 

मंत्री ने बस स्टैंड पर निकाय के सफाईकर्मियों व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यो के साथ बस स्टैंड पर साफ सफाई की। दत्तीगांव ने स्वयं हाथो में झाड़ू थामकर बस स्टैंड पर झाड़ू लगाकर व सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर स्वच्छता रथ को भी हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर आंगन को साफ सफाई कर के स्वच्छ रखते है। इसी प्रकार हम हमारी गली, मोहल्ला व शहर को भी साफ सुंदर रखे।यह हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं व नगरवासियो से भी इस अभियान में सहयोगी बनने की अपील की ।नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव ने बताया कि अभियान के तहत नगर के प्रत्येक वार्डो में स्वच्छता पखवाड़े के तहत लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम दीपक चौहान सहित नगर पालिका का अमला मौजूद रहा‌।