MP News : नकल कराते परीक्षा केंद्र प्रभारी सहित 9 शिक्षक पकड़ाए 

MP News : नकल कराते परीक्षा केंद्र प्रभारी सहित 9 शिक्षक पकड़ाए 
  • नकल कराते परीक्षा केंद्र प्रभारी सहित 9 शिक्षक पकड़ाए 
  • एसडीएम ओम नारायण सिंह सहित टीम की कार्रवाई

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन के ग्राम सिरवेल में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की 10 वीं की परीक्षाओं के दौरान सिरवेल में केंद्र प्रभारी की मदद से चल रहे सामूहिक रूप से नकल कराने वाले गिरोह को एसडीएम ने दबिश देकर पकड़ा ।  कलेक्टर के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मंगलवार को इस गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस, राजस्व, सहायक आयुक्त और शिक्षा विभाग के संयुक्त अमले ने दबिश देकर 9 शिक्षकों सहित परीक्षा केंद्र प्रभारी को भी गिरफ्तार किया है। एसडीएम ओम नारायण सिंह ने बताया 2 मार्च से 10वी की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। मंगलवार को दूसरे पेपर के दौरान सिरवेल में सामूहिक नकल का प्रकरण बनाया है जिसमें सिरवेल में परीक्षा  केंद्र पर नकल कराए जाने की मय वीडियो सबूत के कलेक्टर तक शिकायत पहुंची थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर 4 विभागों को मदद से दबिश दी गई ।  परीक्षा केंद्र पर संदिग्ध गतिविधियां नजर आई। केंद्र प्रभारी कक्ष से दूर बाउंड्रीवाल के पास छिपा हुआ था, वही एक जर्जर कमरे में कुछ लोग गाइड, कुंजी, किताबो के साथ बैठे थे। कार्बन कॉपी की मदद से नकल सामग्री तैयार कर रहे थे। मोके से 9 शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है।