भगवान विष्णु के अवतारी श्री देवनारायण जन्म उत्सव की धूम,श्री देवनारायण जन्मोत्सव विशेष

तराना श्री देवनारायण जन्मोत्सव विशेष

भगवान विष्णु के अवतारी श्री देवनारायण जन्म उत्सव की धूम,श्री देवनारायण जन्मोत्सव विशेष
देवनारायण चल समारोह

भगवान विष्णु के अवतारी श्री देवनारायण जन्म उत्सव की धूम, 

तराना | श्री देवनारायण जन्मोत्सव विशेष देवनारायण जी राजस्थान के एक लोक देवता, शासक और महान योद्धा थे। वे भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं। इनकी पूजा मुख्यतः राजस्थान, हरियाणा तथा मध्यप्रदेश में होती है। इनका भव्य मंदिर आसीन्द में है।

वैसे तो प्रत्येक ग्राम में श्री देवनारायण भगवान का मंदिर है और कई मान्यताएं है पर तराना तहसील की देवनगरी कहीं जाने वाली ग्राम लोध में श्री देवनारायण भगवान की भक्तो पर की गई कृपा और बाबा के भक्तो में कई मान्यता है , 

ग्राम के ग्रामीणों ओर भक्तो की माने तो श्री देव नगरी लोध में श्री देव दरबार की गादी 850 साल पुरानी है , जब देव मंदिर में पूजा पाठ करने वाले देव पडियार ,पंडा जी दर्शन को बाहर गए थे उसी दौर में देव पडियार के  पुत्र का असमय निधन हो गया था ग्रामीणों ने परिजनों के साथ बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया व्याकुल मां कई दिनों तक तड़पती रही दूरसंचार और यातायात नही होने से कुछ दिनों बाद देव पडियार को खबर मिलते ही ग्राम पहुंचे और श्री देव नारायण भगवान से आराधना करने लगे तभी श्री देव नारायण भगवान ने भविष्यवाणी कर बच्चे  की जीवित होने की भविष्यवाणी की ग्रामीणों ने भविष्यवाणी सुन समाधान शमशान पहुंच जब जगह को खोदा तो बच्चा जीवित अवस्था में बाहर निकला था , और भी कई मान्यता मंदिर और श्री देव नारायण भगवान की है , आज भी भक्त अपने परेशानी और समस्या को उनका नाम लेकर ही हल कर लेते है , एक मान्यता यह भी की जो भी देव नारायण मंदिर जाता तो खाली हाथ है पर झोली भर कर आता है ,विश्वशांति और लोक कल्याण के लिए श्री देव नारायण जयंती पर श्री देव मंदिर में कई आयोजन किए जा रहे है ,  ,भगवान विष्णु के अवतारी श्री देवनारायण जन्म उत्सव की धूम, श्री देवनारायण जन्मोत्सव विशेष|