तराणा चा राजा की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र प्रतिदिन आरती में लगता भक्तो का मेला

तराणा चा राजा की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र

तराणा चा राजा की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र प्रतिदिन आरती में लगता भक्तो का मेला
तराणा चा राजा दर्शन लाभ

तराना चा राजा की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र प्रतिदिन आरती में लगता भक्तो का मेला 

तराना | नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है साथ ही  भगवान गौरी पुत्र गणेश की घट स्थापना की गई जहाँ तराना नगर के महिदपुर नाके पर तराना चा राजा की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई वहिं उज्जैन जिले की सबसे बड़ी एवं विशाल स्वरूप में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है भक्तो के दर्शन के लिए विशाल पांडाल बनाया गया है प्रतिदिन सांकृतिक एवं धार्मिक आयोजन किए जाते है साथ ही प्रतिदिन शाम 8:30 बजे महाआरती की जाती है आरती नगर के जनप्रतिनिधि वरिष्ठजन एवं धर्मप्रेमी जनता के द्वारा की जाती है एवं प्रसाद वित्तरण किया जाता है जिसमे नगर सहित आसपास के ग्रामीण जन हजारो की तादार में दर्शन करने पहुचते है