कलेक्टर कार्यालय से किया गया साईबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

कलेक्टर कार्यालय से किया गया साईबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

मध्‍यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एवं कलेक्‍टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षा जागरूकता का सत्र कार्यालय कलेक्टर प्रशासकीय संकुल भवन उज्जैन में आयोजित किया गया ।जिसके अंतर्गत जिले में कार्यरत शासकीय विभाग के कार्यालय प्रमुख, एवम अन्य अधिकारियों, कर्मचा‍रीयों को साइबर जगत एवं इससे संबंधित अपराध और इन अपराधों से बचने के उपाय सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों ने जाना कि सूचना प्रोद्योगिकी एक्‍ट 2000 एवं सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 क्‍या हैं और साइबर अपराध की शिकायत कैसे और कहॉं की जा सकती है। सत्र के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्‍न अपयोग, एवं जिज्ञासाओं का भी समाधन किया जा रहा हैं। उक्‍त प्रशिक्षण एन.आई.सी. जिला सुचना विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेन्द्र जैन एवं ई-दक्ष केंद्र के वरिष्‍ठ प्रशिक्षक श्रीअंकित सिंह बिसेन द्वारा प्रदान किया जा रहा है। जिसमें वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध जैसे मेलवेयर, डेबिट कार्ड क्‍लोनिंग, कीलॉगर, रैनसमवेयर, साइबर स्‍टॉकिंग, पिकचर मोर्फिग, प्रोफाइल हैकिंग, ऑनलाइन गेम्‍स, फेक जॉब कॉल लेटर, क्‍यूआर कोड स्‍कैम आदि को वर्तमान में घटित घटनाओं के उदाहरणों द्वारा समझाया जा रहा है कार्यालयों एवं घरों में साइबर अपराधों से बचने के लिए इ्ंटरनेट बैकिंग द्वारा वित्‍तीय लेनदेन, कार्ड के उपयोग, यूपीआई के उपयोग, सोशल मीडिया, स्‍मार्ट डिवाइस, ब्‍लूटुथ, वाईफाई के सावधानी पूर्वक प्रयोग, तथा सुरक्षित पासवर्ड बनाने एवं नियमित रूप से बदलने के बारे मे जानकारी दी गई।