फसल तुलवाई को लेकर किसान और सोसायटी कर्मचारियों में हंगामा

फसल तुलवाई को लेकर किसान और सोसायटी कर्मचारियों में हंगामा

फसल तुलवाई को लेकर किसान और सोसायटी कर्मचारियों में हंगामा ।


महिदपुर |  महिदपुर तहसील के ग्राम बलाई खेड़ा चितावद पर पाटीदार तोलकाटा वेयरहाउस में किसानों द्वारा लाइ हुई फसल को नहीं तोलने को लेकर विवाद गर्मा गया विवाद इतना गर्म आ गया कि किसान व सोसाइटी के कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न होने लगी मौके पर तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा पहुंचे , किसान और कर्मचारियों को समझाइश देकर पुनः अनाज तुलवाने का कार्य शुरू करवाया गया।

मामला इस प्रकार है कि बलाई खेड़ा स्थित पाटीदार वेयरहाउस पर बिना किसी आधिकारिक सूचना के वेयरहाउस के कर्मचारियों ने शुक्रवार गुड फ्राइडे के दिन छुट्टी मानकर तुलावटी काम बंद कर दिया जिसको लेकर किसान यह समझे कि आज छुट्टी होगी कर्मचारी द्वारा किसानों को भ्रमित किया गया जब किसानों को पता लगा के आसपास की सभी सोसाइटी पर तुलावटी कार्य चालू था। तब किसानों ने सोसायटी कर्मचारियों से संपर्क किया।  संपर्क करने पर पाया गया कि आज भी तुला वटी कार्य बंद रहेगा 3 दिन से परेशान हो रहे किसान अपने ट्रैक्टर में फसल को लेकर खड़े थे जिसको लेकर किसान व कर्मचारियों में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई किसानों ने कर्मचारियों पर कई प्रकार के आरोप लगाए जैसे हममाली के लिए सो रुपए अलग से लिए जा रहे हैं बिना नंबर या स्लॉट बुकिंग के अपने खास व्यक्तियों के ट्रैक्टरों का माल तूलवा दिया जा रहा है। जिसको लेकर विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी मामले की जानकारी जैसे ही तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा को दी गई तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को यह बताएं कि जब कल छुट्टी नहीं थी तब आपने बिना सूचना के छुट्टी मान कर तुलावटी कार्य क्यों बंद कर दिया गया जिसके लिए तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने जे एस ओ मैडम को तुरंत जांच के आदेश दिए और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।