उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही, पुलिस आरक्षक को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

उज्जैन लोकायुक्त की कार्यवाही, पुलिस आरक्षक को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

उज्जैन। लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को पुलिस आरक्षक को 25 हजार रुपए घूस लेने के आरोप में पकड़ा है। उस पर आरोप है की क्रिकेट के एक पूर्व बूकी और उसके भाई को बंद करने की धमकी देकर चिमनगंज थाने का आरक्षक रिश्वत की मांग कर रहा था। उससे रुपए बरामद नहीं हो सके, टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया, टीम अब उसे रिमांड पर लेगी। नागझिरी स्थित डीआरपी लाईन निवासी चिमनगंज थाने के आरक्षक रवि कुशवाह कोयला फाटक पर रहने वाले संजय सूर्यवंशी को पूर्व में क्रिकेट का सट्टा करते हुऐं पकड़ाने के कारण बंद करने की धमकी देकर एक लाख रुपए मांग रहा था। इस पर सूर्यवंशी के साथी मुकेश ने उसे ट्रेप कराना तय कर इसकी शिकायत लोकायुक्त को कर दी जिसके बाद 70 हजार रुपए में सौदा किया। 25 हजार रुपए लेकर मुकुल गुरुवार शाम रवि को रुपए देने थाने जा पहुंचा। यहां लोकायुक्त टीम रवि को रंगेहाथ पकड़ने को तैयार थी, लेकिन रवि मुकूल को बाइक से उद्योगपूरी ले गया और रुपए लेने के बाद शंका होने पर किसी साथी को दे दिए। नतीजतन थाने पहुंचते ही लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ तो रुपए नहीं मिले।हाथ और पेंट पर कलर लगा मिला पर रुपए नहीं मिले-

लोकायुक्त ट्रेप के बाद आरोपी को मौके पर मुचलके पर छोड़ देती है। लेकिन इस मामले में कैमिकल से हाथ धुलवाने पर रवि के हाथ और पेंट कलर लगा मिला पर रुपए नहीं मिले। इसलिए पूरी पेंट उतरवाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम अब शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि संजय 2019 में क्रिकेट का सट्टा करते हुए पकड़ाया था। वह सट्टा बंद कर मुकुल के साथ धंधा कर रहा है। कार्रवाई में निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव,दीपक शेजवार की मुख्य भूमिका रही है।