कावड़ यात्रियों द्वारा महाकाल मंदिर में बैरिकेट फेंकने के मामले में मंदिर समिति ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए दिया आवेदन

कावड़ यात्रियों द्वारा महाकाल मंदिर में बैरिकेट फेंकने के मामले में मंदिर समिति ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए दिया आवेदन

कांग्रेस पार्षद के नेतृत्व में कावड़ यात्रियों द्वारा महाकाल मंदिर में बैरिकेट फेंकने और दर्शन व्यवस्था प्रभावित करने के मामले में मंदिर समिति ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए दिया आवेदन,


उज्जैन । महाकाल मंदिर में 1 दिन पहले कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला कावड़ यात्री पहुंची थी। यहां कावड़ यात्री गर्भग्रह में जल चढ़ाने की मांग कर रहे थे । मंदिर समिति ने नियमों का हवाला देकर अंदर जाने से मना कर दिया। कावड़ यात्रियों ने गणेश मंडपम में बैरिकेट उठा कर फेंका । वहीं पंडे पुजारियों की टेबल पर चढ़ गए। जिसकी वजह से आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने महाकाल थाने पर एक आवेदन दिया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि मंदिर समिति के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में राजेश त्रिवेदी, कांग्रेस पार्षद माया त्रिवेदी सहित कावड़ यात्री जिन्होंने बैरिकेड फेंका और आम श्रद्धालुओं के दर्शन व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न किया उन सब के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। वही मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।